Rewa : देखते ही देखते टूट गया मंच, विधायक सिद्धार्थ सहित सभी लोग गिरे नीचे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 5, 2023

Rewa : मध्यप्रदेश में जब से विधानसभा चुनाव के रिजल्ट घोषित हुए हैं। इसके बाद से ही चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई मिल रही है। इतना ही नहीं लोगों द्वारा विजय जुलूस भी निकाला जा रहा है। इस दौरान कई जगह हादसे की भी जानकारी सामने आ रही है।



बता दें कि, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होकर त्योंथर से विधायक बने सिद्धार्थ तिवारी से जुड़ा सामने आया है। जहां स्वागत के दौरान बनाए गए मंच अचानक टूट गया जिस पर खुद विधायक भी मौजूद थे। यह हादसा चाकघाट बाजार में स्वागत के दौरान हुआ।

जिस मंच पर सिद्धार्थ तिवारी खड़े थे वह मंच कमजोर होने के चलते धराशाही हो गया। इस दौरान मंच पर विधायक के साथ ढेर सारे कार्यकर्ता भी मौजूद थे जो एकदम से मंच टूटने के बाद एक के ऊपर एक गिर गए। बताया जा रहा है कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। यहां मामला सोमवार का बताया जा रहा है।

मंच कमजोर होने की वजह से टूट गया विधायक का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता एक के बाद एक मंच पर चढ़ने चले गए जिसकी वजह से मंच भजन को सहन नहीं कर पाया और अचानक टूट गया कार्यकर्ताओं के साथ कोई विधायक भी गिर गए। लेकिन इस दौरान का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।