IMD Rainfall Alert : चक्रवर्ती तूफान मिचौंग का खतरा दक्षिण के राज्य तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश पर मंडरा रहा है। चक्रवर्ती तूफान मिचौंग के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवर्ती तूफान का असर विदर्भ में भी देखने को मिलेगा। विदर्भ के कई जगह भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं चक्रवर्ती तूफान तेजी से तमिलनाडु से होते हुए आंध्र प्रदेश की ओर जा रहा है, जिसका असर विदर्भ में भी देखने को मिलेगा इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक विदर्भ रीजन में बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवर्ती तूफान उड़ीसा होते हुए बंगाल और बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा। नागपुर में भी तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि, विदर्भ रीजन में चक्रवर्ती तूफान का ज्यादा असर देखने को मिलेगा 5 से 7 तारीख के बीच यहां बादल छाए रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। तूफान के आज आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना जताई जा रही है। तूफान के मद्देनजर पूर्वी तट के 5 राज्य को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
बताया जा रहा है कि फिलहाल चक्रवर्ती तूफान काफी ज्यादा पावरफुल है, लेकिन जमीन से टकराने के बाद इसकी गति में परिवर्तन हो जाएगा। चक्रवर्ती तूफान को देखते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी लगातार बैठक कर रहे हैं लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने को मना किया गया है।