सीहोर : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से एक रूह काप देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां आपस में हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक को कर से बांधकर तकरीबन 25 किलोमीटर तक घसीटा जिसमें उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं रोड पर घसीटने के कारण मृतक का आधा शरीर ही गायब हो गया।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इस घटना को भोपाल-श्यामपुर-ब्यावरा फोरलेन पर अंजाम दिया मामले की जानकारी मिलने के बाद फौरन पुलिस पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने बताया कि, 35 वर्षीय संदीप पिता रमेश नकवाल 29 नवंबर को भोपाल से ट्रेन में सवार होकर नसीराबाद गया था।
वहां उसके परिवार के कुछ लोग रहते हैं। इसी कार्यक्रम में भोपाल से राजेश चिराड़ की टैक्सी किराए पर लेकर संजीव नकवाल गए थे। वहां संजीव और संदीप नकवाल की मुलाकात हुई, दोनों ने कार से वापस भोपाल आना तय किया। रास्ते में दोनों ने ड्राइवर राजेश चिराड़ के साथ मिलकर शराब पी। इसके बाद किसी बात पर विवाद हो गया।
इसके बाद आरोपियों ने संदीप नकवाल को गाड़ी के सीट बेल्ट में फंसा कर भोपाल-श्यामपुर-ब्यावरा फोरलेन पर करीब 25 किलोमीटर तक घसीटा। इस घटना की जानकारी सड़क पर चल रहे लोगों ने 100 नंबर पर दी इसके बाद पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर जीब को जब्त किया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया अब इस मामले में पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है।