हरसूद विधायक का दिखा अनोखा अंदाज, किन्नरों के लिए बजाया ढोलक लगाए ठुमके

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 4, 2023

खंडवा : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हो चुके हैं और इसके बाद जो प्रदेश में माहौल बदला है। इसका अंदाजा किसी ने भी नहीं लगाया था पहले लग रहा था कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच काफी कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन जब नतीजे सामने आए।

इसके बाद कांग्रेस कहीं तक भी बीजेपी का सामना नहीं कर पाई और एक बार फिर कांग्रेस को भाजपा के हाथ बड़ी शिकायत मिली है। बीजेपी की तरफ से जीतने वाले प्रत्याशियों को लगातार बधाइयां मिल रही है खुशियों का दौर चल रहा है। इस बीच हरसूद विधानसभा से आठवीं बार चुनाव जीतने वाले विधायक कुंवर डॉक्टर विजय शाह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से विधायक ढोलक बजा रहे हैं और किन्नर ढोलक पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने किन्नरों से आशीर्वाद भी लिया और उन्हें नेग भी दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और विधायक का यहां अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।