इंदौर : विजय नगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड

Deepak Meena
Updated on:

इंदौर : इस वक्त की बड़ी खबर विजयनगर थाने से जुड़ी सामने आ रही है, जानकारी के अनुसार 15 वीं बटालियन के एक सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगा ली। मृतक का नाम विकास पाटिल बताया जा रहा है, जो विजय नगर थाने में पदस्थ थे। सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या किस वजह से की है।

इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है ना ही कोई सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। बताया जा रहा है कि, सब इंस्पेक्टर विकास मल्हारगंज स्थित सरकारी क्वार्टर में रहते थे, जहां उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जीवन नीला समाप्त कर ली।

मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब घर वालों ने सब इंस्पेक्टर को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा। घर वालों ने फौरन फांसी के फंदे पर झूल रहे विकास को नीचे उतरा और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है। बता दें कि, पाटिल विजय नगर थाने से पहले क्षिप्रा, द्वारकापुरी, लसूड़िया आदि थाने में भी पदस्थ रह चुके हैं। मामले में रविवार को घर वालों से पुलिस पूछताछ करेगी।