3 दिसंबर पर टिकी है सभी की निगाहें, कई प्रत्याशियों के भविष्य का होगा फैसला, इन सीटों पर कांटे की टक्कर

Deepak Meena
Published on:

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। उसके बाद से ही सभी राजनीतिक दलों को 3 दिसंबर की तारीख का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि 3 दिसंबर यानी कल चुनाव के नतीजे आने वाले हैं।

30 तारीख को सामने आए एग्जिट पोल में कहीं भाजपा की सरकार तो कहीं कांग्रेस की सरकार को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही थी हालांकि चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि प्रदेश में शिवराज सरकार की सत्ता में वापसी हो रही है या कांग्रेस पार्टी सत्ता पलट कर देगी।

मध्य प्रदेश में कई विधानसभा ऐसी है जहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है इनमें इंदौर की नंबर एक विधानसभा और देवास जिले की खातेगांव विधानसभा का नाम भी शामिल है।

इंदौर की एक नंबर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने संजय शुक्ला को टिकट दिया है लोगों का मानना है कि यहां रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

खातेगांव विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी को टिकट दिया है वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने दो बार से विधायक रहे आशीष शर्मा पर भरोसा जताया है यहां भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।