ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे परिवार की कार नहर में गिरी, महिला और तीन साल की बेटी की डूबने से मौत

Deepak Meena
Published on:

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह शेख बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, कार से पूरा परिवार ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए जा रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर कार नहर में जा गिरी जिससे महिला और बच्ची की मौत हो गई। वहीं बड़ी मुश्किल से पति अपने आप को बचाने में सफल रहे।

कार को डूबता हुआ देख रहा हीरो ने फौरन रस्सी की मदद से कर में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की और महिला और बच्ची को सीपीआर देकर जान बचाने की भी कोशिश की गई लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। पंचवटी होटल के समीप बनी नहर में शनिवार देर शाम एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गिर पड़ी।

जानकारी के लिए बता दें कि, इस हादसे में कार चालक आकाश और उनकी पत्नी पूजा सहित उनकी तीन वर्षीय पुत्री माही ने पानी से बाहर निकलने की कोशिश की। लेकिन इस हादसे में आकाश अपने आप को ही बचा सके पत्नी और बच्ची को बचाने में नाकाम रहे जैसे तैसे कर दोनों को बाहर निकल गया।

लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी सीपीआर देने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि, स्विफ्ट कार में सवार परिवार के सभी लोग जामनिया ग्राम के रहने वाले हैं, और यह सभी वहीं से धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद फौरन पुलिस पर एंबुलेंस की टीम पहुंच गई थी।

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार शिवराम कनासे ने बताया कि यह सभी बड़वाह तहसील के रहने वाले उमरिया के पास के गांव के निवासी हैं, जो किसी धार्मिक कार्य से ओंकारेश्वर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार पंचवटी के पास नहर में गिरने से उनकी पत्नी और करीब तीन-चार साल की बिटिया की मौत हो गई।