Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनाव का प्रचार-प्रसार अब थम गया है। कल 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर मतदान होना है। जानकारी के मुताबिक गंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के बाद 200 सीटों की बजाय 199 सीटों पर ही चुनाव हो रहे हैं।
हालांकि इस एक सीट पर चुनाव आयोग बाद में चुनाव की तारीख का ऐलान करेगा। इन सभी विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। प्रदेश की अभी कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होना है, वहीं कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जहां पर हाईप्रोफाइल चेहरे आपस में चुनाव लड़ रहे हैं।
झोटवाड़ा विधानसभा की सीट जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यहां से बीजेपी ने पूर्व मंत्री और वसुंधरा के करीबी राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काटकर सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया है। बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने कांग्रेस से NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को मैदान में उतारा है। पहले ये सीट कांग्रेस के खाते में गई थी, लेकिन यहां से लालंचद कटारिया ने चुनाव जीता था। इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है।