उज्जैन : किसान ने पीएम मोदी से मांगा हेलीकॉप्टर, जानें पूरा मामला

Share on:

उज्जैन : मध्यप्रदेश अपने अजीबो गरीब मामलों को लेकर हमेशा चर्चाओं का विषय बना रहता है। अब ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन सामने आया है, जहां एक किसान ने अपने खेत में जाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं को पत्र लिखा है और खेत में जाने के लिए किसान ने हेलीकॉप्टर की मांग की है।

मामला सामने आने के बाद से ही काफी सुर्खियों में है। दरअसल, उज्जैन में चिंतामन थाना क्षेत्र के गांव गोंदिया निवासी किसान पुरुषोत्तम राठौर ने अपने खेत पर जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग की है। बताया जा रहा है कि किसान के खेत के आस पास दबंगो ने कब्जा किया हुआ है।

ऐसे में किसान अपने खेत तक भी नहीं जा पा रहा है, जिसकी वजह से अभी तक उसकी खेत में बोवनी भी नहीं हो पाई है। किसान ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि यदि खेत में जाने की कोशिश की जाती है तो सभी के साथ में दबंगों द्वारा मारपीट की जाती है ऐसे में काफी समय से उनका खेत केकाला ही पड़ा हुआ है, वह कोई भी फसल में खेत पर नहीं उगा पा रहे हैं।

इस पूरे मामले को लेकर किसान ने बताया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी सहित स्थानीय सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है और हेलीकॉप्टर की इसलिए मांग की है ताकि वहां हेलीकॉप्टर के सहारे सीधे अपने खेत में उतर सके यहां मामला काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है।