MP Election : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा। लेकिन चुनाव में जीत हार को लेकर अभी से ही लोगों के बीच में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सट्टा बाजार में भी मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर बोलियां जमकर लग रही है।
इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, छिंदवाड़ा में इस बार काफी कांटे की टक्कर देखी जा रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ के सामने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा। अब दोनों की हार जीत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पलड़ा भारी है। इस बीच एक लेटर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर दोनों प्रत्याशी की हार जीत को लेकर दो व्यापारियों के बीच में 10 लख रुपए की शर्त लगी है। पत्र में कई टर्म एंड कंडीशन के साथ में व्यापारियों के सिग्नेचर भी किए गए हैं। यह पत्र वायरल होने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है. बता दें कि, इस लेटर में प्रकाश साहू और राम मोहन साहू का नाम लिखा हुआ है और इस पर रसीद भी चस्पा की गई है। चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आने वाला है लेकिन इससे पहले प्रत्याशियों को लेकर लोगों के बीच में भी काफी सस्पेंस बरकरार है ऐसे में यह लेटर के वायरल होने के बाद में काफी चर्चाएं हो रही है बताया जा रहा है कि इस लेटर में तीन गवाह के साइन भी किए गए हैं।