Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल के भीतर फसल 41 लोगों की जिंदगी पर पिछले आठ दिनों से मंडरा रहा खतरा अब तक टला नहीं है। उन्होंने निकालने के लिए 200 से ज्यादा लोगों की टीम 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है। लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिली है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को टनल के निरीक्षण के बाद कहा की 6 विकल्पों पर काम चल रहा है और इस पूरे ऑपरेशन में दो से ढाई दिन का वक्त और लग सकता है।
दरअसल, उत्तरकाशी में 12 नवंबर को दिवाली के दिन निर्माणाधीन सुरंग का सिकल्क्यारा की ओर से मुहाने से 270 मीटर अंदर करीब 30 मीटर का हिस्सा ढह गया था और तब से 41 मजदूर उसके अंदर फंसे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है।
इस बीच रेस्क्यू टीम को 6 इंच की नई पाइपलाइन टनल के अंदर भेजने में सफलता मिली है। अब अंदर फंसे मजदूरों के लिए इस पाइप के जरिए सेब, दलिया, खिचड़ी जैसा हल्का खाना भेजा जा रहा है।