Tikamgarh : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 19, 2023

MP News : इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से सामने आ रही है, जिले में दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर में चार लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है, वहीं इस हादसे में एक महिला घायल होने की जानकारी सामने आ रही हैं।


जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बुढ़ेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडीखेरा गांव के पास हुई। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर फौरन पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई है और घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।

पुलिस ने के अनुसार सुकनाई निवासी जितेंद्र लोधी अपनी पत्नी गुड्डी लोधी को बाइक से सुंदरपुर छोड़ने जा रहा था। उसकी बाइक पर नंदलाल लोधी भी सवार थे। मूड़ीखेरा के पास सामने से बाइक पर आ रहे गनियानी निवासी विक्रम लोधी और अरविंद लोधी की बाइक से इनकी बाइक टकरा गई। भीषण टक्कर में पांचों बुरी तरह से जख्मी हुए। जब मौके पर लोग पहुंचे तो महिला को छोड़कर बाकी सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।