चुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा ऐलान, कहा – अब बनाऊंगा लखपति बहना योजना

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार आमसभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे जनता के बीच में जाकर कई बड़े वादे करते हुए भी नजर आ रहे हैं। बता दें, 17 नवंबर को एमपी में चुनाव होना है।

जिसको लेकर रोड शो और आमसभा आयोजित की जा रही है, जिसमें कई बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लगातार मध्यप्रदेश के दौरे पर है खुद मुखिया शिवराज सिंह चौहान आए दिन अलग-अलग क्षेत्र में जनता के बीच में जाकर सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसे में उन्होंने सिवनी-मंडला मार्ग पर पलारी तिगड्डा में शनिवार शाम आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, उन्होंने इस दौरान लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी दी और कहा कि कांग्रेस ने खूब रोकने की कोशिश की लेकिन मेने धनतेरस से पहले बहनों के खाते में पैसे डाले।

इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि,अब मैं लखपति बहना योजना बनाऊंगा। हर बहना को लखपति बनाना है। समूह की हर बहन दस हजार रुपये महीना कमाए और साल में एक लाख रुपये से ज्यादा मिले इसकी व्यवस्था करूंगा। मेरी बहनों तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। तुम्हारी जिंदगी को बेहतर बनाने का काम करूंगा।

मुख्यमंत्री ने गेहूं और धान की समर्थन मूल्य बाते हुए कहा कि पहले भी हमने बोनस दिया था आगे भी देंगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा द्वारा आज जारी किए गए संकल्प पत्र के बारे में भी जानकारी साझा की। बता दे कि, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले बड़ा दाव खेला है और संकल्प पत्र में सभी को साधने की कोशिश की है।