नारी शक्ति के सम्मान , युवाओ को धर्म और संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य का संकल्प लेकर लगातार छठे साल होगा एक दिवसीय गरबा नाईट का आयोजन

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर। नवरात्रि पर्व की धूम इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में होती है इसी पर्व को सार्थक करने के उद्देश्य कों साथ लेते हुए नारी शक्ति के सम्मान और युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ने के संकल्प के साथ इस साल एक बार फिर आरंभ डीजे डांडिया फ़ेस्ट 2023 का आयोजन किया जा रहा है।

पिछले साल लोगों को धर्म और संस्कृति से जोड़ने वाले इस आयोजन में लगभग 2000 लोगों ने हिस्सा लिया था और इस बार इस आयोजन में पिछली बार से भी अधिक 2500 लोगों के उपस्तिथ होने की उम्मीद जताई जा रही है। मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्य आयोजक मोनित गंगवाल ने बताया की इस बार गरबा नाईट का आयोजन शनिवार 21 अक्टूबर को एयरपोर्ट रोड पर स्थित बाबा श्री गार्डन में किया है। आयोजन में प्रदेश के सुप्रसिद्ध लाइव बैंड ,शानदार ऑर्केस्ट्रा और कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए मुंबई से विशेष रूप से साउंड व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा सुसज्जित डेकोरेशन व्यवस्था के साथ स्टाल्स के माध्यम से इंदौर के अलग-अलग प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा आपके लिए लजीज व्यंजन, निशुल्क पार्किंग व्यवस्था, बेहतरीन लाइट एवं डेकोरेशन किया जाएगा। इसी कड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस मेल, फ़ीमेल, ग्रूप, नृत्य आदि विशेष आकर्षक पुरस्कार रहेंगे और इस आयोजन में शामिल होने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य रहेगा।