इंदौर: यूथ गेम को बढ़ावा देने के लिए 56 दुकान पर रखा गया भव्य समारोह

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 20, 2023

खेलो MP यूथ गेम्स में शतरंज को शामिल किया गया है आज इंदौर संभाग में यूथ गेम को बढ़ावा देने हेतु 56 दुकान पर एक भव्य समारोह रखा गया इस समारोह का आयोजन इंदौर चेस एसोसिएशन एवं मालवांचल शतरंज क्लब द्वारा किया गया।

इंदौर: यूथ गेम को बढ़ावा देने के लिए 56 दुकान पर रखा गया भव्य समारोह

इस अवसर पर 56 दुकान एसोसिएशन के तेरी मोहन अग्रवाल एवं विकास गुप्ता मौजूद थे छप्पन दुकान के आगंतुक सभी लोगों ने 10 बोर्ड पर आयोजित इस इवेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ज्ञातव्य है कि 18 साल से कम उम्र के सभी बालक और बालिका वर्ग में शतरंज का एक टूर्नामेंट एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में 23 से 25 सितंबर के बीच में खेला जाना है।

अंतरराष्ट्रीय मास्टर अक्षत खम्परिया ने बताया कि स्पर्धा का पहला चरण इंदौर में खेला जाएगा अनिल फतेहचंदानी के अनुसार राज्य स्पर्धा कटनी में 3 से 5 अक्टूबर के बीच कटनी में होगी। डॉ सुनील सोमानी को स्पर्धा में खेलने के लिए सभी खिलाड़ी संपर्क कर सकते हैं