मध्यप्रदेश में तेजी से फेल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सरकार की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, हर दिन 1300 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं ऐसे में अब मुख्यमंत्री ने भी ये संकेत दिया है कि अगर कोरोना मरीजों की संख्या में इसी तरह इजाफा होता रहा तो फिर लॉकडाउन लगाना ही आखिरी विकल्प बचेगा।
दरअसल अभी तो सीएम लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है लेकिन हालात को देखते हुए उन्हें ना चाहते हुए भी इसका फैसला लेना पड़ सकता है। बता दे, सीएम का कहना है कि जनता को जागरूक होकर कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मास्क की अनिवार्यता और भीड़ को रोकने के तमाम उपाय किए जाएं।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ज़िलों में #क्राइसिस_मैनेजमेंट_कमेटी से बात कर रहे हैं।इंदौर में सांसद श्री @iShankarLalwani, @comindore डॉ. पवन शर्मा एवं अन्य सदस्य बैठक में भाग ले रहे हैं। #COVID19 #IndoreFightsCorona @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/KdhCBU710F
— Collector Indore (@IndoreCollector) March 22, 2021
जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ये जरुरी है कि आगामी त्यौहार होली आदि घर पर ही मनाए जाएँ। वहीं त्यौहारों पर चल समारोह प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही जिलों में मेले प्रतिबंधित रहेंगे। दरअसल, जिन जिलों में कोरोना के कम प्रकरण हैं, उन्हें छोडक़र शेष सभी में सामाजिक गतिविधियाँ भी प्रतिबंधित रहेंगी। इसको लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश में दोबारा कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे समय में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना संक्रमण रोकना है।
सभी प्रभारी अधिकारी सक्रिय हो जाएँ और अपने-अपने जिलों की रोज मॉनिटरिंग करें। सभी जिले क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक कर जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने, टेस्टिंग व उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करें। बता दे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ज़िलों में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से बात कर रहे हैं इंदौर में सांसद शंकर लालवानी संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा एवं अन्य सदस्य बैठक में भाग ले रहे हैं।