सीधी पेशाब कांड: भोपाल में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर FIR दर्ज, ट्वीट को लेकर हुई कार्रवाई

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 7, 2023

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी युवक पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था, ये मामला राज्य से लेकर केंद्र तक पहुंच गया। कांग्रेस पार्टी भाजपा पर हमलावर हो रही थी। आरोपी के मकान पर भी शिवराज सरकार का बुलडोजर चला है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक और उसके परिवार को मिलने के लिए सीएम हाउस बुलाया।

शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त करने के लिए कल आदिवासी युवक के पैर धोए और उससे माफी मांगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं। सीएम शिवराज ने पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत के पांव धोकर उसकी आरती उतारी और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा, “इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हैं।”

अब इस मामले में जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल के हबीबगंज थाने में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर हैंडर में एक विवादित ट्वीट पोस्ट किया था। जिसमें आरएसएस का ड्रेस पहने एक व्यक्ति सामने बैठे व्यक्ति पर पेशाब करता दिखाई पड़ रहा है। अब इस मामले में नेहा सिंह राठौर पर भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दावा किया जा रहा है कि यह पोस्ट सीधी कांड से प्रेरित है। नेहा सिंह ‘यूपी में का बा, की तर्ज पर मध्यप्रदेश में ‘एमपी में का बा’ लाने की तैयारी में है।