विधुत सुरक्षा सप्ताह: कर्मचारियों-अधिकारियों ने ली उपकरणों के सदैव उपयोग की शपथ

Rishabh
Published:
विधुत सुरक्षा सप्ताह: कर्मचारियों-अधिकारियों ने ली उपकरणों के सदैव उपयोग की शपथ

इंदौर। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर जिलों में विद्युत सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इंदौर शहर वृत्त का आयोजन कंपनी के निदेशक मनोज झंवर, अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में पोलोग्राउंड सभागार में हुआ। इस मौके पर बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों ने लाइनों का कार्य करते समय विद्युत सुरक्षा उपकरणों के उपयोग की शपथ भी ली।

विधुत सुरक्षा सप्ताह: कर्मचारियों-अधिकारियों ने ली उपकरणों के सदैव उपयोग की शपथ

मनोज झंवर ने कहा कि विद्युत सेवा आवश्यक सेवा है, इसे निर्विघ्न, निरंतर एवं सुचारू बनाए रखने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन एवं उपकरणों का उपयोग बहुत जरूरी है। आयोजन के दौरान शहर वृत्त के 10 लाइन कर्मियों का सम्मान सुरक्षा उपकरण गम बूट, हैंड ग्लोब्ज, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, फाइबर डिस्चार्ज राड, प्लायर एवं स्कू ड्राइवर, टार्च आदि भेंटकर किया गया।

विधुत सुरक्षा सप्ताह: कर्मचारियों-अधिकारियों ने ली उपकरणों के सदैव उपयोग की शपथआयोजन में प्रमुख रूप से कार्यपालन यंत्री बीडी फ्रैंकलीन, मानेंद्र गर्ग, राजेश हरोड़े, गजेंद्र कुमार, शैलेंद्र भदौरिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। संचालन सोनाली निरगुड़े ने किया।

सभी जिलों में आयोजन-

मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि प्रबंध निदेशक तोमर के निर्देश पर सभी 15 जिलों में सुरक्षा विषयक आयोजन हो रहे है। इन आयोजनों में 150 लाइन कर्मियों का सम्मान भी सुरक्षा उपकरण भेंटकर किया जा रहा है।