PM Modi Live: PM का ऐलान – 2047 तक देश होगा सीकलसेल से मुक्त

Deepak Meena
Updated on:

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पकरिया गांव में जनजातीय समाज के लोगों के साथ भोजन करेंगे। पकरिया गांव के टोला से 25 लोगों का चयन किया गया है। PM मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचे।

जबलपुर के डुमना विमानतल से PM मोदी शहडोल जिले के लालपुर पहुंचे और वहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 एवं 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया। शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी दुर्गावती को नमन किया। साथ ही रानी दुर्गावती गौरव दिवस समारोह का समापन किया। PM मोदी ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया।

Also Read: भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे PM मोदी, शहडोल में आदिवासियों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 27 जून को ही भोपाल आए थे। आज एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आये है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यह आयोजन 27 जून को ही आयोजित होने वाला था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इस दौरे को स्थगित कर दिया गया थ। जिसके चलते आज पीएम मोदी शहडोल दौरे पर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले में आयोजित 2 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के साथ संवाद करेंगे और उन्हीं के अंदाज में मोटे अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। बता दें पकरिया में प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम की व्यवस्था बगीचे में की गई है। मौसम को देखते हुए बगीचे में ही डोम लगाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को देखते हुए बुढ़ार-शहडोल मार्ग के रूटीन वाहनों के रूट को परिवर्तित किया गया है।

दुर्भाग्य है कि 70 साल में कभी इसकी चिंता नहीं हुई

सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारी बहुत कष्टदायी होती है। इसके मरीजों के जोड़ों में हमेशा दर्द रहता है। शरीर में सूजन, थकावट रहती है। पीठ, पैर और सीने में असहनीय दर्द महसूस होता है। सांस फूलती है। लंबे समय तक दर्द सहने वाले मरीज के शरीर के अंदरुनी अंग भी क्षतिग्रस्त होने लगते हैं। यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी न हवा से होती है और न पानी से। यह न भोजन से फैलती है, बल्कि माता-पिता से ही बच्चे में आ सकती है। जो बच्चे इस बीमारी के साथ जन्म लेते हैं, वह पूरी जिंदगी इससे जूझते रहते हैं। पूरी दुनिया में इसके जितने मामले हैं, उनमें से आधे अकेले हमारे देश में होते हैं। दुर्भाग्य है कि 70 साल में कभी इसकी चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। प्रभावित लोग आदिवासी समाज के थे, उनके प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों के लिए यह कोई मुद्दा नहीं था। इस चुनौती को हल करने का बीड़ा भाजपा की सरकार ने उठाया है। हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है। यह संवेदनशील विषय है।

Also Read: कोर्ट ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को ठहराया दोषी, सुनाई 1 साल की सजा

कांग्रेस की गारंटी यानी नीयत में खोट, गरीब को चोट

मोदी ने कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना है। जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वह लोग आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए। झूठी गारंटी के नाम पर उनके धोखे के खेल को भांप लीजिए। जब मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं तो इसकी गारंटी है कि बिजली के दाम बढ़ने वाले हैं। मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो सफर महंगा होने वाला है। पेंशन की गारंटी देते हैं तो तय है कि सैलरी भी नहीं मिल सकेगी। सस्ता पेट्रोल देने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि टैक्स बढ़ाने वाले हैं। इनकी रोजगार की गारंटी का मतलब है कि उद्योग-धंधे चौपट होने वाले हैं। कांग्रेस की गारंटी यानी नीयत में खोट, गरीब को चोट। वह लोग 70 साल से गरीब को भरपेट भोजन दे नहीं सके। हमने 70 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया है। 70 साल से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दे सके, हमने पांच लाख रुपये का बीमा दिया है।

पूरे देश में मनाई जाएगी रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन लोगों ने टंट्या मामा की अनदेखी की, हमने पातालपानी स्टेशन का नाम रखा। हमारे लिए आदिवासी नायकों का सम्मान युवाओं का सम्मान है। रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती को पूरे देश में मनाया जाएगा। मैं घोषणा करता हूं कि रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी पूरे देश में केंद्र सरकार मनाएगी। उनके जीवन के आधार पर फिल्म बनाई जाएगी। एक चांदी का सिक्का भी निकाला जाएगा। पोस्टल स्टैम्प भी निकाला जाएगा। रानी दुर्गावती की कहानी घर-घर में पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं पीएम ने कहा है कि 2047 तक देश को सिकलसेल से मुक्त करना है यह हमारा संकल्प है।