भोपाल कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, वोटिंग लिस्ट के काम में लापरवाही बरतने वाले 22 बीएलओ को किया निलंबित

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 28, 2023

भोपाल। साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी ने तैयारियां शुरू कर दी है। एक तरफ सभी राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कई बड़े ऐलान कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सूची के शुद्धिकरण और मतदान केंद्रों के निरीक्षण का काम निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा है।

भोपाल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने हाल ही में 22 बीएलओ को निलंबित कर दिया है। बता दें कि, आशीष सिंह द्वारा 12 अप्रैल 2023 को बूथ लेवल अधिकारी के रूप में मतदाता सूची संबंधी कार्य संपादित किए जाने के लिए इन 22 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी।

भोपाल कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, वोटिंग लिस्ट के काम में लापरवाही बरतने वाले 22 बीएलओ को किया निलंबित

Also Read – MP News : लाड़ली बहनों के साथ ठगी, कियोस्क संचालक बोला- क्या तुम्हारे बाप ने पैसे डाले हैं, मेरे पास कोई पैसा नहीं है, 100 रुपए लेने हो तो लो

आशीष सिंह ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 22 बीएलओ को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इन पर एमपी सिविल सेवा नियम के तहत कार्रवाई की गई है। मतदाता सूची कार्य में लापरवाही बरतने और आदेशों का निर्वाहन नहीं किए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची के कार्य में बीएलओ द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।