MP News : भाजपा को तगड़ा झटका, सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन

ashish_ghamasan
Published:

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में नेताओं का दल बदलने का दौर जारी है। बीते कई दिनों से चर्चाओं में बने बुए सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव ने आखिरकार भाजपा का दमन छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ही ली है। शिवपुरी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे बैजनाथ सिंह यादव फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सिंधिया के कट्टर समर्थकों में से एक बैजनाथ यादव ने सिंधिया के साथ ही 2018 में भाजपा ज्वाइन की थी। आज वह कांग्रेस में शामिल हो गए है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को यादव गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे और पीसीसी कार्यालय में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Also Read – Breaking News : इंदौर चोइथराम सब्जी मंडी में बड़ी भीषण आग, दुकानें हुई जलकर ख़ाक, सांसद लालवानी तुरंत मौके पर पहुंचे

बैजनाथ यादव सिंधिया समर्थक हैं और वे सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़क BJP में शामिल हो गए थे। बैजनाथ सिंह यादव पूर्व में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं, उनकी पत्नी कमला जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। कांग्रेस में शामिल होकर बैजनाथ सिंह यादव ने मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया है। बैजनाथ सिंह 400 गाड़ियों के काफिले के साथ अपनी ताकत का अहसास कराते हुए कोलारस से भोपाल तक पहुचे थे।