अगर आप 10वीं में है और आपको अपने करियर की चिंता सता रही है। तो आपके लिए यह बहुत कम की खबर है जब मार्केट में बदलाव को देखते हुए ये देखा गया है। कि छात्रों को अधिक कुशल बनने के लिए स्पेशल कोर्स या डिप्लोमा कोर्स की मांग बढ़ती जा रही है। इसमें से कई कोर्स छात्रों की रुचि पर निर्भर करते हैं।प्रत्येक कोर्स का ज्ञान प्राप्त करने के बाद ही केयर का चयन करना चाहिए। आज हम आपको 10वीं कक्षा के बाद कौन-कौन से कोर्स किया जा सकते हैं उसकी लिस्ट बताने जा रहे हैं।
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
10वीं के बाद छात्र 3 साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। हालांकि इंजीनियरिंग 4 साल की होती है पर अगर डिप्लोमा कोर्स किया जाए तो यह तीन साल में कंप्लीट हो जाती है। 10वीं के बाद ये सबसे लोकप्रिय कोर्स माना जाता है। इस कोर्स को पूरे देश में अलग-अलग कॉलेज या संस्थाओं द्वारा पेश किया जाता है। साइंस और टेक्नोलॉजी में गहरी रुचि रखने वाले छात्रों को ये डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए। इस कोर्स का डिप्लोमा करने के बाद प्लेसमेंट के कई चांस होते हैं। और अनुभव के साथ सैलरी इसमें 8 लख रुपए तक होती है।
डिप्लोमा इन फार्मेसी
10वीं के बाद अगर छात्र फार्मास्यूटिकल उद्योग में कैरियर बनाना चाहते हैं। ड्रग स्ट्रक्चर, फार्मेसी लॉ आदि के बारे में इस कोर्स में पढ़ाया जाता है। यह कोर्स दो साल का होता है प्राइवेट फार्मेसी कंपनियां इस डिग्री वाले छात्रों को अच्छी सैलरी पर जॉब देती है।
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
इस कोर्स को छात्र 10वीं के बाद कर सकते हैं। कई प्राइवेट और सरकारी संस्थान में इस कोर्स को शुरू किया गया है। यह डिप्लोमा प्रोग्राम एक साल में पूरा हो जाता है इस कोर्स के लिए ₹50,000 से ₹2,00,000 लाख खर्च करना होगा। इस फील्ड में जॉब करने वालों की सैलरी ₹2 लाख से 4 लाख सालाना होती है। मैनेजमेंट में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह डिप्लोमा कोर्स बेहद अच्छा है।
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
ये है आजकल का जाना माना डिप्लोमा कोर्स है इस कोर्स की पिछले कुछ सालों से काफी डिमांड है। इस फील्ड में करियर बनाने की रुचि रखने वाले छात्रों को डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को चुनना चाहिए। SEO, पेपर क्लिक विज्ञापन, सोशल मीडिया मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग इसमें सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के लिए 50 हजार से 1.5 लाख रुपए खर्च करना होता है। इसको करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी करने को मिल सकती है। जिसमें शुरुआती सैलरी 3 लाख से 5 लाख सालाना होती है।
डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर साइंस
कृषि और कृषि विज्ञापन में रुचि रखने वाले छात्र 10वीं के बाद डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर कोर्स कर सकते हैं। कृषि इंजीनियरिंग के मूल सिद्धांत,फसल फिजियोलॉजी, प्लांट ब्रीडिंग के सिद्धांत, ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी जैसे विषय इस कोर्स में शामिल है।