पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा विशेष जनसंपर्क अभियान इंदौर कलेक्टर प्रभारी ने बताया विशेष जनसंपर्क अभियान प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद प्रदेश भाजपा महामंत्री कविता पाटीदार के साथ इंदौर कलस्टर मैं रतलाम झाबुआ एवं नीमच मंदसौर दो लोकसभा की बैठक संपन्न हुई.
रतलाम बैठक में सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चैतन्य कश्यप, दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक नागर सिंह, माधव सिंह, संगीता चारेल निर्मला भूरिया, लोकसभा प्रभारी ओम प्रकाश, सहित तीनों जिलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री और जिला टोलिया उपस्थित रहे.
मंदसौर लोक सभा की बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता मध्य प्रदेश शासन के मंत्री देवड़ा, विधायक माधव मारू, दिलीप सिंह परिहार, देवीलाल धाकड़, पूर्व विधायक राधे श्याम पाटीदार, चंदर सिंह सिसोदिया, विजेंद्र कैलाश चावला, लोकसभा प्रभारी महेंद्र भटनागर, जिला अध्यक्ष नानालाल, एवं पवन दोनों जिलों के महामंत्री एवं जिला टोली उपस्थित रही.