राहुल गांधी ने की अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक की सवारी, जाना ड्राइवरों का हाल, वीडियो देख तारीफ कर रहे लोग

ashish_ghamasan
Published:

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी अब जमीनी तैयारी कर रहे हैं। पिछले दिनों ही वह भारत जोड़ो यात्रा निकालकर लोगों के बीच पहुंचे थे और सभी से मुलाकात की थी। अब एक बार फिर राहुल गांधी छात्रों युवा और किसानों से मुलाकात के बाद ट्रक ड्राइवर से मिलने पहुंच गए। राहुल गांधी ने सोमवार रात अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया।

राहुल गांधी मंगलवार सुबह एक अलग अंदाज में नजर आए। अब राहुल गांधी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रक की सवारी करते दिख रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने अंबाला में रुककर ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना। वहीं, राहुल के ट्रक में सफर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

Also Read – RRR फिल्म के इस दिग्गज कलाकार का हुआ निधन, भावुक हुए एसएस राजामौली, शोक में डूबा मनोरंजन जगत

कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें राहुल गांधी के बारे में कहा गया कि राहुल ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने के लिए उनके बीच में पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी शिमला जा रहे थे, इस दौरान वह ड्राईवरों के साथ बातचीत करने के मकसद से एक ट्रक में सवार हो गए।