अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में विगत तीन-चार दिनों से भीषण गर्मी और जलती धूप से एक बार फिर लोगों को राहत मिल सकती है। जी हां बेमौसम बारिश का सिलसिला एक बार फिर प्रारंभ होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली गिरने का भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Update Chance of rain and hailstorm in 11 districts of Madhya  Pradesh - Weather Report: मध्य प्रदेश के इन 11 जिलों में होगी बारिश, तेज  आंधी के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान

प्रदेश में लू का प्रकोप अब थम चूका है। दरअसल, प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। जिसके प्रभाव से अगले 3 -4 दिन तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अंदेशा भी जताया गया हैं। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 3-4 दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। आंधी और तूफानी बारिश के कारण तापमान में हल्की गिरावट आएगी। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर 18 मई तक अंधड़ की स्थिति रहेगी। मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने सभी संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है।

Also Read – मंगल के गोचर से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, होगी धन की बारिश, बनेंगे रुके हुए कार्य

इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

वहीं इसी के साथ मौसम विभाग ने आगामी कुछ घंटों में फिर बारिश का अंदेशा जताया है। आईएमडी IMD के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के ग्वालियर संभाग के जिलों में और भिंड, मुरैना, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं आंधी तूफ़ान के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लिए बिजली गिरने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

गुजरे 24 घंटों का हाल

https://twitter.com/BhopalMausam/status/1658001925093163010

आपको बता दें कि सोमवार शाम से ही मौसम में निरंतर परिवर्तन देखने को मिला है। जहां वेस्टर्न डिस्टरबेंस से मामूली बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया। गुना, श्योपुर, मंदसौर, नरसिंगपुर में वर्षा रिकॉर्ड की गई, तो वहीं छतरपुर, सागर, जबलपुर में भी साधारण बौछारें भी गिरी। अगले 24 घंटों के लिए भोपाल सहित अनूपपुर, जबलपुर, शहडोल में बरसात के साथ साथ बिजली गिरने का भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा टेंपरेचर44.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, तो वहीं भोपाल में 41.1, इंदौर में 39.4, ग्वालियर में 41.8 डिग्री, जबलपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियत रिकॉर्ड हुआ।