MP Weather: मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपने तीखें तेवर दिखाना प्रारंभ कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 30 से ज्यादा जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है।मौसम विभाग ने लोगों को लू जैसी स्थिति से सतर्क रहने की सलाह दी है। वही 2 दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो 13 और 14 मई को प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छा सकते हैं। साथ ही बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में गर्मी ने एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। 24 घंटे के बीच प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा। उज्जैन संभाग के जिलों में टेंपरेचर साधारण से ज्यादा दर्ज हुआ। देश के प्रमुख तपते शहरों में मध्य प्रदेश के शहर भी शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को देश के 13 सबसे ज्यादा टेंपरेचर वाले जिलों में रतलाम पांचवें नंबर पर, वहीं, धार आठवें नंबर पर आया। प्रदेश का सबसे अधिक टेंपरेचर रतलाम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, धार में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। क्योंकि आने वाले दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पास जा सकता है। अभी फिलहाल तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार रतलाम को प्रदेश का सबसे गर्म जिला घोषित किया है।आपको बता दें कि 1 दिन पहले गुरूवार को रतलाम प्रदेश का सबसे गर्म शहर था, जहां सर्वधिक टेंपरेचर 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।
Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रतलाम-धार सबसे गर्म शहर
राज्य के प्रमुख शहरों के टेंपरेचर की बात की जाए तो धार में 44, उज्जैन में 42.2, गुना में 42, दमोह में 42, नर्मदापुरम में 41.6, सागर में 41.4, राजधानी भोपाल में 41.4, बैतूल में 40.2, ग्वालियर में 40.3, इंदौर में 41.4, खंडवा में 41.1, पचमढ़ी में 34.4, रायसेन में 40.6, शिवपुरी में 41, छिंदवाड़ा में 40.2, दमोह में 42, जबलपुर में 40, खजुराहो में 42.4, मंडला में 39.9, नरसिंहपुर में 40, नौगांव में 40.8, रीवा में 40.2, सागर में 40.4, सतना में 40, सीधी में 40.4, उमरिया में 39.8, मलाजखंड में 40.5 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।
अधिकतर जिलों का टेंपरेचर 40 डिग्री पार
मौसम स्पेशलिस्ट ने बताया कि राज्य के अधिकतर जिलों का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच गया हैं। यहां लोगों को भारी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश की 33 जगहों पर टेंपरेचर रिकॉर्ड किया जाता है। इनमें से शुक्रवार को इन स्थानों में से 30 स्थानों का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हुआ है। मौसम विभाग ने अपने जारी पूर्वानुमान में बताया है कि शनिवार को प्रदेश का अधिकतम टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है।