Earth Day : आज आनन्द गोष्ठी का महाअभियान, घर-घर हवन करें, शाम को घी का दीपक जलाएं, रंगोली बनाएं

Suruchi
Published on:

पृथ्वी पर जंगलों का कटाव जानवरों और पौधों को इतना करीब ले आया है, कि जिससे कि पृथ्वी का संतुलन ही बिगड़ रहा है । बर्ड फ्लू,स्वाइन फ्लू, इबोला, निपाह, सार्स,कोरोना जैसी कई बीमारियाँ पृथ्वी पर हमारे द्वारा (मानव द्वारा) पैदा किये गए असन्तुलन का परिणाम है। इसलिये 22 अप्रेल को पृथ्वी दिवस पर घर घर गायत्री मंत्र और अथर्ववेद के चार मन्त्रों ॐ इन्द्राय स्वाहा,ॐ प्रजापतये स्वाहा, ॐ अग्नये स्वाहा, ॐ सोमाय स्वाहा से सूर्यास्त के पूर्व हवन करें, शाम को घी का दीपक तुलसी के पास प्रज्वलित करें।

संस्था “आनन्द गोष्ठी” के संरक्षक गोविन्द मालू ने यह आव्हान करते हुए बताया कि “इस अवसर पर हर परिवार हवन करे, बाद में सामूहिक संकल्प दोहराएं कि *”हे धरती माँ जो कुछ भी तुमसे लूँगा उतना ही तुझे वापस करूँगा, तेरी जीवनी शक्ति – सहन शक्ति पर कभी आघात नहीं करूंगा मौनी बाबा आश्रम गायत्री नगर पर भी पृथ्वी दिवस सामूहिक रूप से मनाया जाएगा।

संस्था द्वारा प्रतिवर्ष पृथ्वी दिवस पर यह आयोजन किया जाता है। इस हेतु प्रचार के लिए एक समिति बनाई है, शहर को 11 क्षेत्रों में बांट कर ये सभी मोबाइल और सोशल मीडिया पर ऐसा आग्रह कर प्रचार करेंगें। समिति में सर्वश्री शिवप्रकाश अजमेरा,डी. एन. तिवारी,अमित विजयवर्गीय,संजय चंडक, केदार हेड़ा,अंशुल पंडित, आदर्श सचान, जितेंद्र पाटोदी, कीर्ति अरझरे, रचना गुप्ता, मंजू चतुर्वेदी,मंजू कुशवाह, अनिता व्यास, रश्मि गुप्ता,बबिता सोलंकी, राजेन्द्र असावा, लक्ष्मीकांत बंग,अंकित चोपड़ा, गोलू रघुवंशी,शैलेन्द्र राठौर, विपिन तिवारी, धनंजय गुंजाल, नितिन पाटीदार, राधिकेश सराफ,भानु शर्मा, दिनेश गर्ग, सुनील वर्मा,विपुल गोयल,अंकित दवे,सुनील पुरोहित,अमित झा लिए गए हैं । यह सभी इंदौर में अनेक स्थानों पर हवन कर रंगोली बनाएंगे।