इंदौर। गर्मी के सीजन की आहट शुरू होते ही, नगर निगम भी पूरी मुस्तैदी से तैयारी करने में लग गया है.नगर निगम द्वारा सारे टैंकर की मरम्मत का कार्य लगभग पूर्ण का लिया गया है। शहर में पानी की आपूर्ति के लिए नर्मदा लाइन, बोरिंग, हेडपंप और अन्य सुविधाएं मौजूद है, लेकिन कई वार्ड ऐसे हैं जहां गर्मी बढ़ने के साथ बोरिंग सुख जाते हैं, ऐसे में लोगों को पानी सप्लाई टैंकर की मदद से किया जाता है।
शहर में जल आपूर्ति के लिए लगभग 90 छोटे और 65 से ज्यादा है बड़े टैंकर
Read More : Ram Navami 2023 : जानें कब है राम नवमी, इस दिन बन रहा बेहद दुर्लभ संयोग, करें ये खास पाठ, हर मुश्किल होगी आसान
शहर के 85 वार्ड में पानी की आपूर्ति के लिए लगभग 90 स्टैंडिंग यानी छोटे टैंकर और 65 बड़े ट्रक टैंकर है। इन टैंकरों की साल भर मरम्मत चलती रहती है। वहीं गर्मी के सीजन को ध्यान में रखते हुए वर्कशॉप में लगभग सभी टैंकरों की मरम्मत का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें छोटे टैंकर में वेल्डिंग, बेस मरम्मत, टैंकर के टायर और अन्य मरम्मत कर दी गई है। वहीं बड़े ट्रक टैंकर में रिपेयरिंग से लेकर पानी चढ़ाने के लिए लगाए गए पंप की रिपेयरिंग और बदलने का कार्य कर लिया गया है। इसी के साथ ऑयल, ग्रीस, पाइप, नल और अन्य काम कर लिया गया है।
Read More : MP Weather: प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हर वार्ड को अपने टैंकर ठीक करने के दिए गए निर्देश
यह टैंकर गर्मी के सीजन में शहर में जल आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। वार्डों में इनके जरिए पानी पहुंचाया जाता है। नगर निगम द्वारा सभी वार्डों को अपने टैंकर मरम्मत और पानी की हर समस्या से निपटने लिए नल, बोरिंग, हेडपंप ठीक करने के निर्देश दिए गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए इन सभी टैंकरों की मरम्मत का कार्य गर्मी के शुरुआती दौर में ही पूर्ण कर लिया गया ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े।एक टैंकर की मरम्मत में निगम ने लगभग 5 हजार से लेकर 20 हज़ार तक वॉटर पंप बदलने में खर्च किए हैं।