MP Budget : शिवराज सरकार ने चुनावी साल में खोला खजाना, किए ये बड़े ऐलान, पढ़िए बजट की बड़ी बातें

ashish_ghamasan
Updated on:

भोपाल। मध्य प्रदेश का बजट आज विधानसभा में पेश किया गया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance minister Jagdish Devda) ने जैसे ही बजट पेश करना शुरू किया, वैसे ही कांग्रेस ने जोरदार हंगामा किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) सरकार के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। शिवराज सरकार ने इस बार बजट में नए वोटर्स को लुभाने की कोशिश की है। मध्य प्रदेश के बजट में इस बार कई योजनाओं को शामिल किया गया है। बजट भाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

वित्‍त मंत्री द्वारा करीब 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। खास बात यह है कि सरकार ने 1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान किया है। वहीं टॉप आने वाली छात्रा को सरकार स्कूटी देगी। वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 3,346 गौशालाओं का निर्माण होगा। संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा।

इस बजट की खास बात यह है कि इसमें जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। 15 साल पुराने सरकारी वाहन नहीं चलाए जा सकेंगे। अप्रैल से लागू होगी नीति। सरकार 1 हजार सरकारी वाहन हटाएगी। नवीन मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत 12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी।

Also Read – मध्यप्रदेश में बजट के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आया बदलाव, जारी हुए नए रेट

वित्त मंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) शुरू की जाएगी। इसमें हितग्राहियों को 1,000 महीना दिया जाएगा। इस बार के बजट में खेल विभाग का बजट बढ़ाकर 738 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इससे खेल के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। वेदांत पीठ की स्थापना के लिए 350 करोड रुपए का प्रावधान। ओमकारेश्वर में एकात्मक धाम की स्थापना।

MBBS की सीटें 2,055 से बढ़ाकर 3,605 की जाएंगी। चिकित्‍सा के पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए 649 सीटों से बढ़ाकर 915 सीटें की जाएंगी। डिफाल्‍टर किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी। जाति और जनजाति की कल्याण योजनाओं के लिए 60 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।

नई शिक्षा की नीति के लिए 277 करोड़ का प्रावधान। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए 3,986 करोड़ रुपये का बजट। बजट में कहा गया है कि 80 करोड़ रुपए की लागत से राज्य की हवाई पट्टियों का विस्तार और उन्नयन किया जाएगा। इसके अलावा कहा गया है कि तीर्थ यात्रियों को वायुयानों द्वारा तीर्थ स्थल घुमाया जाएगा।

Also Read – Ajay Devgan ने Aishwarya Rai को मीडिया के सामने किया Kiss, देखते ही काजोल ने…

कृषि संबंधित योजनाओं के लिए कुल 53,264 करोड़ रुपए का प्रावधान है। मुख्यमंत्री गोसेवा योजना के अंतर्गत 3,346 गोशाला का निर्माण स्वीकृत किया गया है। रोजगार अवसर के लिए 200 युवाओं को जापान भेजने का प्रावधान। 105 नए रेलवे ब्रिज बनाए जाने का प्रस्ताव। 25 चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए दिए जाएंगे 400 करोड़ रूपए।

वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वावलंबी बनाना सरकार की योजना है। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश देश का पहला चीता प्रदेश बन गया है। 25 चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान। प्रदेश में सड़कों और पुलों के लिए 56 हजार 256 करोड़ रुपए। सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक, चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को डेवलप किया जाएगा।