IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच के लिए Virat-Anushka और Shubman Gill पहुंचे इंदौर, देखें फोटो

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 25, 2023

Indore News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इंदौर पहुंच रहे हैं। जहां पहले ही विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के साथ पहले ही पहुंच चुकी है। खबरों की माने तो शाम तक टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से इंदौर पहुंच जाएंगे लेकिन अभी भी कुछ खिलाड़ी इंदौर पहुंच चुके हैं जिनकी तस्वीरें भी सामने आ रही है।

IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच के लिए Virat-Anushka और Shubman Gill पहुंचे इंदौर, देखें फोटो

बता दें कि भारतीय टीम के उभरते हुए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल भी इंदौर पहुंचे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल के अच्छे फॉर्म के नहीं चलते हुए। अनुमान लगाया जा रहा है कि शुभमन गिल को खेलने का मौका मिल सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज का इंदौर में टीम का मुकाबला खेला जाना है पहले ही टीम इंडिया 2-0 से बढ़त ले चुकी है।

Also Read: बुरे वक्त पर छलका Virat Kohli का दर्द, कहा-दुनिया ने की आलोचना, जब ‘Dhoni’ ने बढ़ाया मदद का हाथ

naidunia

इंदौर का होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए काफी लकी साबित हुआ है। ऐसे में माना जा सकता है कि भारतीय टीम का इंदौर में भी विजय रथ जारी रहेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से 5 मार्च तक तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है जिसको लेकर शहर वासी काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।