बुरे वक्त पर छलका Virat Kohli का दर्द, कहा-दुनिया ने की आलोचना, जब ‘Dhoni’ ने बढ़ाया मदद का हाथ

Deepak Meena
Updated on:

RCB Podcast: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टेस्ट सीरीज बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन विराट कोहली लंबे समय तक अपने खामोश बल्ले को लेकर काफी आलोचनाएं झेल चुके हैं। एक समय ऐसा था जब विराट कोहली के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकल रहे थे। बता दें कि रन मशीन के नाम से दुनिया भर के खिलाड़ियों में अब्बल दर्जे के खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली का ये सबसे बुरा दौर था। अपने बेकार फॉर्म की वजह से उन्होंने लोगों की आलोचनाओं का भी सामना किया।

विराट कोहली ने अपने बुरे दौर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान उनका साथ MS Dhoni ने दिया था। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Banglore) के पॉडकास्ट में विराट कोहली ने अपने बुरे वक्त के बारे में जानकारी साझा की उन्होंने बताया कि खराब समय में बचपन के कोच और परिवार वाले उनके साथ थे। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि इस बुरे दौर में जिस खिलाड़ी ने उनका साथ दिया वह महेंद्र सिंह धोनी थे। उन्होंने बताया कि माही के एक मैसेज ने उनके जीवन में अलग जोश भर दिया था।

विराट कोहली ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी फोन बहुत कम देखते हैं आप यदि उनको फोन करेंगे तो बहुत मुश्किल है कि वह आपसे बात करें, लेकिन ऐसे बुरे वक्त में सामने से उनका मैसेज आना एक बहुत बड़ी बात मेरे लिए रही है, जिसने मुझे काफी ज्यादा मजबूत किया। इस मैसेज के मायने भी बताते हुए कोहली ने बोला कि माही खुद इस बुरे दौर से गुजर चुके हैं, ऐसे में वह उनका दर्द काफी अच्छे से जानते थे। आज भी दोनों खिलाड़ी के बीच काफी मजबूत दोस्ती है।

Also Read: पेट्रोलियम खेल मंडल की बादशाहत: मणिपुर ने कड़ी चुनौती दी