पेट्रोलियम खेल मंडल की बादशाहत: मणिपुर ने कड़ी चुनौती दी

Share on:

धर्मेश यशलहा. पेट्रोलियम खेल प्रमोशन मंडल से उनके सभी टाप खिलाड़ी नहीं खेले, फिर भी अंतर राज्य अंतर क्षेत्रीय मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में उनकी बादशाहत पांच साल के बाद फिर कायम हो गई, मणिपुर ने 75वीं अंतर राज्य अंतर क्षेत्रीय मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उपविजेता रही, मणिपुर ने हरियाणा 3-2से और सेमीफाइनल में गत विजेता एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 3-1 से हराकर उलटफेर किया, फाइनल में भी 2-0 की बढ़त लेकर जीत के मुहाने तक आए लेकिन अस्मिता चालिया, चिराग शेट्टी और मनु अत्री एवं अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी के अनुभव के आगे उनकी नहीं चली.

पेट्रोलियम खेल मंडल ने मणिपुर को 3-2 से हराकर पांच लाख रुपए इनाम हासिल किया,2018 में तीसरे स्थान पर रही मणिपुर को ढाई लाख रुपए मिले, पेट्रोलियम ने उत्तराखंड को 3-0 से और सेमीफाइनल में कर्नाटक को 3-2 से हराया, एच एस प्रणोय, डी एस सनीथ से 15-21,16-21से अप्रत्याशित रुप से हार गए. कर्नाटक ने पहले दौर में महाराष्ट्र को 1-2 से पिछडने के बाद शिखा गौतम और अश्विनी भट की निर्णायक जीत से 3-2 से हराया.

फाइनल में अनुभवी मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा, मिश्रित युगल में डिंकुसिंह कोथोयुजाम और प्रिया देवी कोईजेन्गबाम से 22-20, 18-21,15-21 से एक घंटे 5मिनट में हार गए ,गत राष्ट्रीय विजेता सौरभ वर्मा, मैस्नाम मैराबा से 24-26, 14-21से हारे, अश्मिता चालिया ने माहेश्वरी देवी को 21-10,25-23 से हराकर पेट्रोलियम को बचाया, चिराग शेट्टी और मनु अत्री ने मंजीत सिंह और डिंकुसिंह को 21-16, 21-14 से हराकर 2-2 की बराबरी की, अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी ने निर्णायक मैच में प्रिया देवी और माहेश्वरी देवी को 21-19,21-10 से 35 मिनट में हराया, विधायक प्रसाद लाड़, भारतीय बैडमिंटन संगठन उपाध्यक्ष एस मुरलीधरन और सह सचिव ओमार रशीद, महाराष्ट्र बैडमिंटन संगठन सचिव श्रीकांत वाद ने पुरस्कार वितरण किया, आनंद जोशी, स्पर्धा सचिव रंजीत नातु और गिरीश नातु भी मौजूद थे, सेमीफाइनल में पराजित टीमों को सवा लाख रुपए मिले.

अब श्रीकांत को दूसराऔर अलाप मिश्रा को तीसरा क्रम

84वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में खेलने के लिए किदांबी श्रीकांत राजी हो गए तो लक्ष्य सेन हट गए, आल इंग्लैंड उपविजेता लक्ष्य सेन ने आगामी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धाओं जर्मन खुली, प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड और स्विस खुली स्पर्धा की तैयारी के लिए अपना नाम वापस ले लिया, लक्ष्य सेन ने स्मैश को बताया कि “विश्व रैंकिंग की प्रमुख स्पर्धाओं की तैयारी के लिए मुझे दो सप्ताह चाहिए,राष्ट्रीय स्पर्धा के तुरंत बाद जर्मन खुली स्पर्धा है,मुझे अपनी विश्व रैंकिंग में भी सुधार करना है,फिर ओलिंपिक पात्रता स्पर्धाओं कादौर भी दो माह बाद ही शुरु हो रहा है,जो 2024 पेरिस ओलिंपिक के लिए है, मेरे लिए इन सभी का काफी महत्व है,” लक्ष्य की विश्व रैंकिंग इस सप्ताह 11वीं से 12 वीं हो गई है,अब विश्व नंबर 9 एच एस प्रणोय को पहला और विश्व नंबर 19 किदांबी श्रीकांत को दूसरा क्रम दिया गया है, देश की रैंकिंग के नंबर एक खिलाड़ी मप्र के अलाप मिश्रा को तीसरा क्रम मिला हैं. बी साईंप्रणीत और सातवें क्रम के अंशल यादव उनके क्वार्टर हाफ में हैं,
गत विजेता पेट्रोलियम के सौरभ वर्मा का तीसरे दौर में मुकाबला महाराष्ट्र के दर्शन पुजारी से संभावित हैं, छठवें क्रम में राहुल यादव, रेलवे के मिठुन मंजुनाथ और चौथे क्रम के महाराष्ट्र के कौशल धर्ममेर उनके क्वार्टर हाफ में हैं.

सौरभ के छोटे भाई पूर्व राष्ट्रीय विजेता समीर वर्मा ने बताया कि काफ में तकलीफ होने से वे राष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सेदारी नही कर पा रहे है,मप्र, धार के समीर की इस समय 47वीं विश्व रैंकिंग है. पहले क्रम के एच एस प्रणोय को दूसरे दौर में ही दो उभरते खिलाड़ी किरण जार्ज या संकर मुथुसामी से खेलना होगा, उनका क्वार्टर फाइनल मप्र के प्रियांशु राजावत से हो सकता है.

Also Read : MP के सीधी जिले में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर से 9 लोगों की मौत, 50 घायल

छत्तीसगढ की आकर्षी कश्यप को दूसरे दौर में ही दूसरे क्रम की कर्नाटक की तान्या हेमंत से खेलना है,चौथा दौर महाराष्ट्र की पुर्वा बर्वे से हो सकता है,दो राष्ट्रीय जूनियर विजेता खिलाडी देविका सिहाग और तनवी शर्मा की पहले दौर में ही भिड़ंत है. इनकी विजेता तीसरे दौर में छठवें क्रम की महाराष्ट्र की तारा शाह से खेल सकती है. खिताब की सशक्त दावेदार मालविका बंसोड,आकर्षी कश्यप और अस्मिता चालिया को महिला एकल में कोई सीडिंग नहीं मिल सकी हैं,अनुपमा उपाध्याय को चौथा क्रम है. महाराष्ट्र की मालविका बंसोड का क्वार्टर फाइनल तीसरे क्रम की गुजरात की अदिति राव या हरियाणा की ईरा शर्मा से हो सकता है, रेलवे की श्रियांशी परदेसी इसी क्वार्टर हाफ में है जो देश की पूर्व नंबर एक खिलाडी है,सरताज अकादमी, इंदौर की पूर्व खिलाडी है.