इंदौर जिले में संत रविदास महाराज की जयंती के पावन अवसर पर आज से जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राओं का शुभारंभ हुआ। यह विकास यात्राएं प्रत्येक विधानसभा के गांव-गांव तथा शहर में हर वार्ड, बस्तियों और मोहल्ले में पहुंचेगी। विकास यात्राएं 25 फरवरी तक अनवरत चलेंगी। विकास यात्राओं के माध्यम से नागरिकों को शासन की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी जा रही है। नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है कि वे शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेवे। वहीं दूसरी और विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों में हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण भी किया जा रहा है।
यात्रा मार्ग के क्षेत्र में प्रति दिन विकास कार्यों की सौगात भी दी जा रही है। आज जिले में पहले दिन यात्रा मार्ग के गांवों तथा वार्डों में लाखों रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सैकड़ों हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। आज इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने ग्राम भिचौली में विकास यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा विभिन्न गांवों से होकर गुजरी। अनेक जगह सभाओं का आयोजन भी किया गया।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में विधायक महेन्द्र हार्डिया, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 में विधायक श्री रमेश मेंदोला, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 में विधायक आकाश विजयवर्गीय, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 में विधायक मालिनी गौड़, विधानसभा क्षेत्र राऊ में इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-एक में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, देपालपुर में पूर्व विधायक मनोज पटेल, सांवेर में जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, भरत सिंह चिमली,दिलीप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों आदि ने विकास यात्रा का शुभारंभ किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी अनेक जगह यात्राओं में शामिल हुये। यात्राओं का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हुई। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्राएं भी निकाली गई। यात्राओं के दौरान आयोजित सभाओं में हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री भूअधिकार योजना, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान योजना आदि के अंतर्गत लाभान्वित किया गया।
Also Read : शर्मनाक! 58 वर्षीय महिला की हत्या के बाद शख्स ने शव के साथ किया दुष्कर्म
विशेष रूप से जाति प्रमाण-पत्र बनाकर किये गये वितरित
राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार आज संत रविदास जयंती के अवसर पर पात्र नागरिकों को जाति प्रमाण-पत्र बनाकर विशेष रूप से वितरण किया गया। इससे सैकड़ों नागरिकों को जाति प्रमाण-पत्र की सुलभता के साथ प्राप्ति हुई। इससे हितग्राही बेहद खुश दिखाई दिये। जिले में यात्रा मार्ग के दौरान नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये शिविर लगाये गये। इसके अलावा आयुष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया गया। पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये भी जगह-जगह शिविर लगाये गये।