उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक बाप अपने बीमार बेटे के ईलाज के लिए चोर बन गया। दरअसल आरोपी पिता जिस घर में फर्नीचर का काम कर रहा था, उसी घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम भी दिया।
मेरठ में रेलवे रोड के मधुबन कॉलोनी में कांट्रैक्टर संदीप राणा के घर 1 फरवरी को हुई लूट में पुलिस ने एक आरोपी जावेद को पकड़ा है। हालांकि एक और आरोपी शख्स अभी भी फरार है। वहीं आरोपी जावेद ने बताया कि उसका बीटा बीमार है जिसके के इलाज के लिए उस पर कर्ज हो गया। कर्ज भरने के लिए उसे ये गलत काम करना पड़ा। उसने बताया कि वो इस घर में फर्नीचर का काम भी किया था। जिसकी वजह से उसे इस बात की जानकारी पहले से थी कि गहने तथा पैसे कहा रखे रहते है।
Also Read : देश को जल्द मिलेगी दो नई Vande Bharat Express की सौगात, इन शहरों के बीच दौड़ती आएगी नजर
बता दें पुलिस को जावेद के पास से बंदूक तथा कारतूस भी जब्त की है। पुलिस को जावेद ने बताया कि उसने जिन लोगों से पैसा उधार लिया है, वो आए दिन पैसा मांगते हैं। बहुत टेंशन में रहता हूं, कर्ज कैसे उतारूं यह सोचकर परेशान था। कर्ज उतारने के लिए सोचा। मन में अब चोरी, लूट ही घूम रहा था। ऐसे में लूट की प्लानिंग बनाई। उसने आगे बताया कि उसे लूट के लिए किसी साथी की जरूरत थी ऐसे में उसने अपने ममेरे भाई को बुलाया और इस घटना को अंजाम दिया। फ़िलहाल पुलिस जावेद के भाई की तलाश कर रही है।













