देश को जल्द मिलेगी दो नई Vande Bharat Express की सौगात, इन शहरों के बीच दौड़ती आएगी नजर

Share on:

Vande Bharat Express: भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं ऐसे में देश में कई सुविधाजनक ट्रेनें मौजूद थे जो कि दिन-रात लोगों के लिए संचालित की जाती है और लाखों लोग एक दिन में ट्रेनों से सफर करते हैं। लेकिन भारत में जब से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की इसके बाद से ही इन्हें मिले मेट्रो ट्रेन के रूप में देखा जा रहा है। अब तक भारत में 8 मेट्रो ट्रेन शुरू हो चुकी है।

लेकिन अब जल्द ही 2 नई ट्रेनों की सौगात और मिलने वाली है। दरअसल, जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और लखनऊ के लिए दौड़ती ही नजर आने वाली है। बता दें कि वंदे भारत के बाद इन शहरों के बीच आवागमन का एक शानदार जरिया बिहार ट्रेन होगी जो कि अब तक लगने वाले समय को काफी कम कर देंगे बता दे की यात्रा में आप केवल 5 घंटे ही लगेंगे।

रेलवे बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि लखनऊ से दिल्ली के बीच में जल्द ही दो वंदे ट्रेन को शुरू किया जा सकता है। इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन जल्द ही शुरू की जाएगी। वहीं रेलवे बोर्ड द्वारा लखनऊ से दिल्ली के लिए दो नहीं बंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जानकारी के लिए बता दें कि वंदे भारत ट्रेन भारत में चलने वाली आम ट्रेनों से कई गुना ज्यादा स्पीड से चलती है।

Also Read: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने राहुल गांधी के करीबी सहयोगी से की पूछताछ

फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस अभी वाराणसी से दिल्ली के बीच में चलती है। बता दें कि यदि नई वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाता है तो यह लखनऊ से कानपुर से दिल्ली पहुंचेगी इसी से में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन शताब्दी का विकल्प बनेगी। गौरतलब है कि अभी दिल्ली और लखनऊ के बीच शताब्दी ट्रेन चलती है और यदि वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाता है तो यह उसका विकल्प होगा।

शताब्दी ट्रेन पर यात्रियों का लोड अधिक रहता है ऐसे में यदि इन ट्रेनों को चलाया जाता है तो लोड भी कम होगा और सफर करने वाले यात्रियों का सफर भी काफी बेहतर होगा। बता दें कि यदि हर ट्रेन चलाई जाती है तो दिल्ली से लखनऊ का सफर 5 घंटे में पूरा हो जाएगा। फिलहाल शताब्दी ट्रेन से 6 घंटे लगते हैं। लखनऊ से दिल्ली की ओर 130 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से वंदे भारत दौड़ती नजर आएगी।

बता दें कि इसको लेकर पूरी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है और अधिकारियों का कहना है कि फरवरी में इसे पूरा प्लान कर लिया जाएगा ताकि मार्च से इसे चलाया जा सके। लखनऊ और दिल्ली के बीच यदि दो नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाती है तो यह भारत में टोटल 10 वंदे भारत ट्रेन हो जाएगी। गौरतलब है कि इस बार बजट में रेलवे को भी काफी पैसे आवंटित हुए है। ऐसे में आने वाले समय में रेल से यात्रा का अनुभव और भी ज्यादा शानदार होने वाला है।