इंदौर से काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक महिला पति की नौकरी से इतना परेशान हो गयी और उसने दुपट्टे को गले में बांधकर आत्महत्या कर ली। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की है जहाँ शालीमार कॉलोनी में रहने वाली 38 वर्षीय सोनाली ने आत्महत्या का कदम उठाया है। 3 महीने पहले महिला के पति की नौकरी चली गई थी जिसके बाद से वह चिंता में थी। जिसके बाद महिला ने डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया है। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या का कदम उठा रही हूं। मेरे पति की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी थी जो सितंबर में चली गई है, इसके चलते मैं परेशान हूं।
Also Read : Gujarat assembly election : प्रचंड जीत के बाद BJP ने मनाया जश्न, इस दौरान PM मोदी ने कही ये बड़ी बात
जानकारी के मुताबिक महिला ने आत्महत्या का कदम उस समय उठाया जब घर पर कोई भी नहीं था। बच्चे स्कूल गए थे और पति किसी काम से बाहर था। तभी सोनाली ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।