इंदौर(Indore) : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की हाल ही की श्रीगंगानगर की यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है। वहां पहुंचने पर जिस अंदाज में विजयवर्गीय का स्वागत हुआ। उसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि विजयवर्गीय को राजस्थान चुनाव का प्रभारी बना दिया है।
हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा पार्टी की तरफ से अभी तक नहीं हुई है। विजयवर्गीय को लंबे समय से किसी राज्य का प्रभार नहीं मिला है, लेकिन अगले साल राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी चिंतित है। राजस्थान भाजपा की गुटबाजी को हाईकमान कंट्रोल में नहीं कर पा रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस में चल रही गुटबाजी का भी फायदा भाजपा को फिलहाल नहीं मिल रहा है।
Read More : Mouni Roy की इन तस्वीरों को देख छूट जाएंगे पसीने, ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहन दिए कातिलाना पोज़
सूत्रों का कहना है कि राजस्थान कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में आ सकते हैं। उसके लिए पार्टी देखो और रुको की रणनीति पर चल रही है। वहां के कार्यकर्ताओं में मैं भी नाराजगी है। इन सब बातों को देखते हुए हाईकमान ने विजयवर्गीय को राजस्थान जाने के लिए कहा था। श्रीगंगानगर के रेलवे स्टेशन से लेकर कार्यकर्ताओं से मेल मिलाप के तौर तरीके से इस बात को बल मिला है कि विजयवर्गिय राजस्थान चुनाव में कोई न कोई बड़ी भूमिका निभाएंगे।
Read More : आतंकवाद पाकिस्तान की प्रमुख समस्याओं में से एक है – PAK PM शहबाज शरीफ
हाईकमान के आदेश के बाद ही वे वहां पहुंचे तो चुनावी अंदाज में ही उन्होंने बात की। विजयवर्गीय के फेसबुक पर जो वीडियो दिखाई दे रहा है। वह भी बहुत कुछ बयां कर रहा है। पार्टी के नेताओं में भी चर्चा है, लेकिन सबका कहना है कि जब तक पार्टी की तरफ से अधिकृत तौर पर घोषणा नहीं हो जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।