आम जनता और स्कूल के बच्चों के बीच पहुंच कर इंदौर पुलिस ने दिए सायबर अपराधों से बचाव के टिप्स

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड एवं अपराधों से सुरक्षा एवं इनसे बचाव के तरीकों के प्रति जागरूकता लाने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को सायबर जागरूकता दिवस मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके तारतम्य में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर द्वारा सायबर जागरूकता दिवस आयोजित कर लोगों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करने एवं इनकी रोकथाम हेतु कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया।

Read More : सुकेश चंद्रशेखर को मिल रही मंत्री सत्येंद्र जैन से धमकी, महाठग ने तीसरी चिठ्टी लिखकर LG को की शिकायत

उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त (आसूचना/मुख्यालय) रजत सकलेचा एवं अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस के उप निरीक्षक शिवम ठक्कर एवं सउनि गयेन्द्र यादव की टीम सायबर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम तिलक नगर शासकीस उ.मा. विद्यालय इंदौर, में बच्चों के बीच पहुंचे, चूंकि आजकल छोटे बच्चें भी मोबाईल की इस वर्चुुअल दुनिया से दूर नहीं है और दिन-ब-दिन इसकी गिरफ्त में आते ही जा रहे है।

अतः हमारे इन नौनिहालों को इन सायबर अपराधों के प्रति शुरूआत में ही सचेत करना अत्यंत आवश्यक है। टीम ने उन्हें सायबर अपराधों एवं इनसे बचने के तरीकों के बारें में बताया और उन्हें अपने परिजनों के मार्गदर्शन में ही सोशल मीडिया साइट्स चलाने एवं ऑनलाईन गेम्स से बचकर रहने व इस दौरान रखने वाली सावधानियों की समझाईश दी। इस दौरान स्कूल की प्राचार्य सुभाष चन्द्र पाटिल एंव सीनियर स्कूल स्टाफ सहित स्कूल के बच्चों ने सभी जानकारियों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना व अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया।

Read More : Alia Bhatt Baby: आलिया भट्ट की जिंदगी में आई नन्ही परी, कपूर खानदान ने ऐसे किया स्वागत

इसी कड़ी में पुलिस टीम स्कूल/कॉलेज के बाद शासकीस कार्यलय म.प्र.पश्चिम विघुत वितरण केन्द्र तिलक नगर जोन इंदौर में पहुंचकर, कार्यालय प्रमुख अस्सिटेंट इंजीनियर विशाल वर्मा की उपस्थिति में वहां के कार्यालय के स्टाफ को और थाना तिलक नगर में पहुंचकर एस.एच.ओ. सुरेन्द्र बकोरिया एंव समस्त स्टाफ को सायबर अपराधों के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि, ऑनलाईन फायनेंशियल फ्रॉड में हमें अत्यंत सावधानी रखते हुए ही काम करना चाहिएं हमारी जरा सी लापरवाही से हमें बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।

इसके बाद टीम ने आईडीए मल्टी स्कीम नं. 140 पिपल्यिाहाना इंदौर पर आम जनता के बीच में जाकर, उन्हें पम्पलेट्स आदि के माध्यम से और उनसे बात कर, सायबर अपराधों के जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में हमारी व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ हमें अपनी सायबर सुरक्षा भी रखना जरूरी है जिसके लिए हम जितने जागरूक होंगे उतना ही हम इन सायबर अपराधों से बच सकते हैं। टीम ने सभी को इस संबंध में जरूरी टिप्स भी दिए।

शासन के निर्देशानुसा उक्त सायबर जागरूकता दिवस निरंतर रूप से मनाया जाएगा, जिसके तहत स्कूल/कॉलेज व अन्यं कार्यलयो एवं सार्वजनिक स्थानों पर आम नागरिकों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही शासकीय कार्यालयों एवं पुलिस के भी कार्यालयों एवं थानों में स्टाफ के लिये सायबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं।