जम्मू कश्मीर के किश्तवाड जिले के पद्दार तहसील के छग-गांधारी क्षेत्र में शुक्रवार की पूर्व रात्रि को आग लगने से इलाके में हाहाकार मच गया। जानकारी के अनुसार इस भयानक हादसे में 15 मकान जलकर ख़ाक हो गये । संतोष बात यह है कि इस हादसे में किसी के जान गवाने की सुचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार इस घटना में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, जबकि पुलिस के द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है।
Also Read-‘गाय हमारी माता है’ पुलिस की गोली लगने के बाद बोला गौ-तस्कर इरशाद, जानिए कहाँ का है मामला
सेना और पुलिस ने किया रेस्क्यू
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के किश्तवाड जिले के पद्दार तहसील के छग-गांधारी क्षेत्र में शुक्रवार की पूर्व रात्रि को लगी आग पर जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारीयों और भारतीय सेना के सुरक्षाबलों के द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन घटना स्थल पर चलाया गया। बड़ी मुश्किल से इस आग पर काबू पाया जा सका, परन्तु तब तक इस भयानक अग्निकांड के हादसे में 15 घर जलकर तबाह हो गए, जबकि वहां से सभी निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे कोई इस आग की चपेट में नहीं आ पाया।
Also Read-पत्नी पर कार चढ़ाने वाला फिल्म निर्माता गिरफ्तार, दूसरी महिला के साथ देखने पर मारी थी टक्कर
20 से अधिक परिवार बेघर
जानकारी के अनुसार इस भयानक हादसे में जहाँ 15 घर जलकर ख़ाक हो गए, वहीं 20 से अधिक परिवार इस हादसे में अपने-अपने घरों से बेघर हो गए। जिन्हे सेना के सुरक्षाबलों और पुलिस के द्वारा पुनः विस्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही इन सभी बेघर हुए परिवारों को राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।