नई दिल्ली : मंगलवार को केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा है कि, CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 के बाद ही होगी. फरवरी 2021 तक बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. सरकार के साथ ही इस फ़ैसले से परीक्षार्थियों ने भी राहत की सांस ली है.
कोरोना काल में अब तक केंद्रीय शिक्षा मंत्री ‘निशंक’ कई बारे लाइव आ चुके हैं और कोरोना महामारी को देखते हुए इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि संयत्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन की बोर्ड परीक्षाएं जनवरी माह में आयोजित हो सकती है, हालांकि मंगलवार शाम को ट्विटर की मदद से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह ऐलान कर दिया है कि, बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 के बाद ही ली जाएगी. उम्मीद है कि, बोर्ड परिक्षा अब मार्च में आयोजित हो सकती है. इस दौरान उन्होंने उन सभी शिक्षकों का भी आभार प्रकट किया है, जिन्होंने कोरोना के मुश्किल समय में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
https://twitter.com/DrRPNishank/status/1341331715508191232