Mandsaur संगठन प्रभारी और Ex MLA गोपीकृष्ण नेमा ने ली जिला कार्यसमिति की बैठक, PM मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक का बनाया Agenda

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 16, 2022

मंदसौर (Mandsaur) संगठन प्रभारी और इंदौर विधानसभा के पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा (Gopikrishna Nema) के मार्गदर्शन में मंदसौर जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अंतर्गत यह योजना बनी की इस सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम मंदसौर शहर के प्रत्येक बूथ स्तर तक संपन्न हो।


Mandsaur संगठन प्रभारी और Ex MLA गोपीकृष्ण नेमा ने ली जिला कार्यसमिति की बैठक, PM मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक का बनाया Agenda

Also Read-ठेकेदार ने नहीं दी काम की मजदूरी, नाराज मजदूरों ने डुबाया नदी में, नहीं मिला अबतक शव

अन्य बैठक में हुई विकास पर चर्चा

एक अन्य बैठक में मंदसौर नगर पालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों की बैठक संपन्न हुई इसमें परिषद की प्रथम बैठक के पूर्व विकास की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई बैठक में जिला अध्यक्ष नानालाल सहित जिले के पदाधिकारी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंसी लाल गुर्जर नगर पालिका अध्यक्ष रामा देवी उपाध्यक्ष नम्रता चावला सहित सभी अपेक्षित उपस्थित रहे।

Mandsaur संगठन प्रभारी और Ex MLA गोपीकृष्ण नेमा ने ली जिला कार्यसमिति की बैठक, PM मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक का बनाया Agenda

Mandsaur संगठन प्रभारी और Ex MLA गोपीकृष्ण नेमा ने ली जिला कार्यसमिति की बैठक, PM मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक का बनाया Agenda

Mandsaur संगठन प्रभारी और Ex MLA गोपीकृष्ण नेमा ने ली जिला कार्यसमिति की बैठक, PM मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक का बनाया Agenda

Also Read-42 लाख के नोटों पर फिरा पानी, कानपुर में Punjab National Bank में बंद थी Currency लापरवाही के बक्से में

गोपीकृष्ण नेमा ने फेसबुक पर दी जानकारी

मंदसौर जिला कार्यसमिति की बैठक की जानकारी मंदसौर संगठन प्रभारी और इंदौर विधानसभा के पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से दी इस फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है-मंदसौर जिला कार्यसमिति की बैठक सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई एक अन्य बैठक मंदसौर नगर पालिका के अध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ संपन्न हुई’ इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

Mandsaur संगठन प्रभारी और Ex MLA गोपीकृष्ण नेमा ने ली जिला कार्यसमिति की बैठक, PM मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक का बनाया Agenda