अटारी बॉर्डर के पास आतंकियों ने की सरहद पार करने की कोशिश, जवानों ने किया ढ़ेर

Shivani Rathore
Updated on:

बुधवार की देर रात भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को सीमा सुरक्षा बल ने मार गिराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतसर की अटारी बॉर्डर के पास से घने कोहरे का सहारा लेकर 2 आतंकवादी देश में घुसने की हिम्मत कर रहे थे। सेना ने पहले दोनों आंतकवादियों को बॉर्डर के पास ही रुक जाने की चेतावनी दी। बीएसफ की इस चेतावनी के बाद आतंवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी गोली चलाई जिसमें 2 आंतकवादियों के मारे जाने की खबर है।

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की देर रात सीमा सुरक्षा बल के जवान अटारी बॉर्डर पर पहरा दे रहे थे, उस वक़्त उन्हें बॉर्डर पर कुछ हलचल समझ आई। थोड़ी देर बाद जवानों को समझ आया कि कुछ कुछ लोग घुसपैठ करने की फिराक में है। बाद में बीएसफ ने उन्हें घेर कर सभी लोगो के लिए चेतावनी जारी किया लेकिन वो नहीं माने और आगे बढ़ते चले गए।

सेना से मिली जानकारी के अनुसार, जब उन्हें आगे बढ़ने से रोका तो उन्होंने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी गोलियां चलाई, जिस में दो आतंकी मारे गए। इस पोरे घटनाक्रम का जाएजा लेने गुरुवार सुबह बीएसएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। दोनों घुसपैठियों के पास हथियार होने की संभावना है।