Ujjain: लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता के लिए आवेदन 12 सितम्बर तक आमंत्रित

Pinal Patidar
Published on:

उज्जैन। लता मंगेशकर सुगम संगीत प्रतियोगिता 15 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से उज्जैन जयसिंहपुरा स्थित त्रिवेणी संग्रहालय के सभागृह में आयोजित की जा रही है। लता मंगेशकर अलंकरण के लिए दो आयु वर्ग, 8 से 15 वर्ष और 15 से 25 वर्ष की श्रेणी में होगी।

उक्त प्रतियोगिता गीत, गजल, भजन, लोकगीत की मौलिक रचना पर आधारित होगी तथा फिल्मी संगीत पूर्णत: वर्जित होगा। संभागीय प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त विजेता ही राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने के लिये आमंत्रित किये जायेंगे।

Also Read: उज्जैन महाकाल मंदिर में मासूम बच्ची ने शिव मंत्रो का किया जाप, वीडियो हो रहा वायरल

इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन पत्र दोपहर 12 से शाम 5 बजे के मध्य देवास रोड स्थित शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 12 सितम्बर रहेगी। इस आशय की जानकारी शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी गई।