अडानी ग्रुप ने की NDTV का 29 % स्टेक लेने की घोषणा, CEO सुपर्णा बोली हमें नहीं जानकारी

Shivani Rathore
Published on:

देश के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के चौथे सबसे रईस व्यक्ति और गुजरात मूल के अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के द्वारा कल मंगलवार को न्यूज चैनल एनडीटीवी के 29 % स्टेक लेने की घोषणा की गई है। AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सहायक कंपनी विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के माध्यम से यह 29 प्रतिशत स्टेक लिया जाएगा।

Also Read-Jammu and Kashmir : कठुआ के हीरानगर में भाजपा नेता का पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने किया जांच के लिए SIT का गठन

अडानी की घोषणा के बाद ndtv की सीईओ सुपर्णा बोली हमें नहीं है जानकारी

गौतम अडानी के द्वारा एनडीटीवी के 29 प्रतिशत स्टेक लेने की घोषणा के मात्र दो घंटों के बाद एनडीटीवी की सीईओ सुपर्णा का बयान समाने आया है , जिसमें उनके द्वारा इस विषय में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही गई है इसके साथ ही उन्होंने कहा की उनके लिए यह खबर चौकाने वाली है।

Also Read-Monsoon : उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में जारी रहेगी भारी बारिश, जानिए मौसम विभाग का क्या है अनुमान

ग्रुप की CEO सुपर्णा ने इस मामले में रेगुलेटरी और कानूनी कदम उठाने की बात भी कही

गौतम अडानी के ndtv के 29% के अधिग्रहण की खबर पर जहां ग्रुप की CEO सुपर्णा ने आश्चर्य व्यक्त किया है वहीं उनके द्वारा इस मामले में रेगुलेटरी और कानूनी कदम उठाने की बात भी कही गई है। जबकि AMNL के CEO संजय पुगलिया ने इस अधिग्रहण को मील का पत्थर बताया है।