Jammu and Kashmir : कठुआ के हीरानगर में भाजपा नेता का पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने किया जांच के लिए SIT का गठन

Shivani Rathore
Published on:

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ के हीरानगर में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता सोमराज (Somraj) का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार उक्त भाजपा नेता सोमराज तीन दिन से लापता थे। पुलिस के द्वारा अब मामले की जांच की जा रही है जिसके लिए SIT का गठन जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा किया गया है।

Also Read-Monsoon : उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में जारी रहेगी भारी बारिश, जानिए मौसम विभाग का क्या है अनुमान

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जम्मू कश्मीर में आतंक और अपराध की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कुछ कुछ दिनों के अंतराल में आतंकी संगठनों के द्वारा घाटी में आतंक और हिंसा के माध्यम से माहौल को दूषित किया जाता रहा है। जम्मू कश्मीर के कठुआ के हीरानगर में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता सोमराज का शव पेड़ से लटका मिलने को भी इसी क्रम में आतंक की साजिश का हिस्सा माना जा रहा हैं। भाजपा नेता के परिजनों ने आत्महत्या के मामले से इंकार किया है और बीजेपी नेता की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

Also Read-Bihar : पटना में दो आरजेडी नेताओं के घर छापा, जॉब के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने दी दबिश

पोस्टमार्टम के लिए 4 डॉक्टरों की टीम गठित

कठुआ में भाजपा नेता के पेड़ से लटके शव को उनके परिजनों के द्वारा आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बतलाया है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा भाजपा नेता के शव के पोस्टमार्टम के लिए 4 डॉक्टरों की टीम का गठन किया है। पोस्टमार्टम के बाद ही भाजपा नेता की मृत्यु का वास्तविक कारण ज्ञात हो सकेगा।