Bigg Boss को बीच में छोड़ने पर 2 करोड़ का जुर्माना, फीस की कटौती और कड़ी सजा, जानिए क्या होता है नियम

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 19, 2025

सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का सफर आज यानी 19 जनवरी को अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस सीज़न के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स – विवियन डीसेना, चुम दरांग, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और करणवीर मेहरा – अब फिनाले ट्रॉफी जीतने के लिए आमने-सामने हैं। कुछ ही घंटों में यह पता चल जाएगा कि इस साल का खिताब किसके नाम होगा।

बीच में शो छोड़ने पर मिलता है बड़ा जुर्माना

‘बिग बॉस’ का शो जितना मनोरंजन से भरपूर होता है, उतना ही सख्त इसके नियम भी हैं। अगर कोई कंटेस्टेंट अपनी मर्जी से शो बीच में छोड़ता है या कॉन्ट्रैक्ट तोड़ता है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाता है।

2 करोड़ रुपये का जुर्माना

शो के नियमों के अनुसार, अगर कोई कंटेस्टेंट शो छोड़ने का फैसला करता है, तो उसे 2 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना पड़ता है। साथ ही, उनकी एक हफ्ते की फीस में भी कटौती की जाती है। इतना ही नहीं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

कॉन्ट्रैक्ट के कड़े नियम

‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स को शो में आने से पहले एक कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करना होता है, जिसमें यह स्पष्ट रूप से लिखा होता है कि अपनी मर्जी से शो छोड़ने पर उन्हें जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। यह नियम शो की गंभीरता और अनुशासन बनाए रखने के लिए लागू किया गया है।

फिनाले में पहुंचने वाले टॉप 6 कंटेस्टेंट्स

‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत 6 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री से भी काफी हलचल हुई। लेकिन इन सभी को पीछे छोड़ते हुए फिनाले में जगह बनाने वाले 6 कंटेस्टेंट्स हैं:

  • विवियन डीसेना
  • चुम दरांग
  • रजत दलाल
  • अविनाश मिश्रा
  • ईशा सिंह
  • करणवीर मेहरा

अब देखना होगा कि कौन इस खिताबी मुकाबले को जीतकर ‘बिग बॉस 18’ का विजेता बनता है।

कौन बनेगा ‘बिग बॉस 18’ का विनर?

इस सीज़न में कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा और कई चौंकाने वाले मोड़ देखने को मिले। सभी फाइनलिस्ट ने अपनी अलग पहचान बनाई है। दर्शकों को अब फिनाले के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। आज का दिन यह तय करेगा कि इस सीज़न का सबसे बड़ा सितारा कौन होगा।