कोरोना अपडेट: आज पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कोरोना की स्थिति पर होगी चर्चा

Share on:

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है और ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में करना के मामले 1 करोड़ को पार कर जायंगे। ऐसे में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखिये हुए आज शुक्रवार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह वर्चुअल मीटिंग में सभी पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते है। इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन पर चर्चा करेंगे और बातएंगे की सरकार के पास का क्या प्लान है उसपर भी राज्यों से चर्चा कर सकते हैं।

आपको ज्ञात होगा कि आज से कुछ समय पूर्व पीएम ने अलग अलग प्रदेशो के सीएम से उनके राज्य में कोरोना महामारी की स्थिति के बारे में बात की थी और जानकारी ली थी। पिछले शनिवार को पीएम मोदी ने देश में चल रहे कोरोना वैक्सीन के निर्माण का जायजा लिया था, इसलिए आज की यह बैठक बहुत ही महत्वूर्ण मानी जा रही है। आपको बता बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना लहर चल रही है।

अभी तक भारत में कोरोना संक्रमित के आंकड़े 95,64,565 से ज्यादा हो गए है और अभी तक इस संक्रमण से 139,102 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी भारत में कोरोना संक्रमण के करीब 417,216 से ज्यादा एक्टिव मामले है।

इन नेताओं की आज के सर्वदलीय बैठक में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बीजू जनता दल से चंद्रशेखर साहू
YSRCP से विजयसाई रेड्डी और मिथुन रेड्डी
AIMIM से इम्तियाज जलील
शिवसेना से विनायक राउत
जेडीयू से आरसीपी सिंह
कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद
टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ’ ब्रायन
AIADMK से नवनीत कृष्णन
DMK से TRK बालू और तिरुचि शिवा
जेडीएस से एचडी देवगौड़ा
एनसीपी से शरद पवार
समाजवादी पार्टी से राम गोपाल यादव
बसपा से सतीश मिश्रा
राष्ट्रीय जनता जल से प्रेम चंद्र गुप्ता
टीडीपी से जय गल्ला
AAP से संजय सिंह
TRS से नाम नागेश्वर राव
लोक जनशक्ति पार्टी से चिराग पासवान
अकाली दल से सुखबीर बादल.