किसान आंदोलन: केंद्र सरकार और किसानों के बीच बैठक शुरू, दो दौर में होगी बातचीत

Share on:

देश में चल रहे किसान आंदोलन को अब देश विदेश से समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है। उनका यह प्रदर्शन देश में लागू हुए नए कृषि कानून के लिए है। अब केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर बैठक शुरू करके आंदोलन खत्म करने की कोशिश करेगी।

‘यूपी, दिल्ली समेत चार राज्यों के किसानों से भी बात करेगी सरकार’
भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार शाम 7 बजे यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा के किसानों के साथ बातचीत करेगी। सरकार अभी पंजाब के किसान नेताओं से बातचीत कर रही है। नरेश टिकैत ने कहा कि हम मुद्दों पर आखिरी फैसला चाहते हैं।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे विज्ञान भवन

https://twitter.com/ANI/status/1333711005918978048?s=20

शाहीन बाग की दादी का समर्थन

शाहीन बाग विरोध से चर्चा में रहने वाली बिलकिस दादी अब किसानों के समर्थन में खड़े होते हुए नजर आई। उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि,‘हम किसानों की बेटियां हैं, हम आज किसानों के विरोध का समर्थन करेंगे. हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए। ’

https://twitter.com/ANI/status/1333709982383042561?s=20