भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटो में मिले 40 हजार से ज्यादा मामले

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 29, 2020
corona cases

भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटो में देश में 40 हजार से ज्यादा मरीज मिले है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटो में देश में कोरोना के 41,810 नए मामले मिले और साथ ही 496 लोग जिंदगी से अपनी जंग हार गए। मंत्रालय द्वारा जारी नए रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटो में 42,298 लोगों ने कोरोना को मत दे दी है। जिस के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 984 तक कम हुई है। ICMR के अनुसार शनिवार को 12,83,449 लोगो का टेस्ट देशभर में किया गया। अकेले दिल्ली में पिछले दिन 69,051 टेस्‍ट किए गए, जिसमें कि 4,998 लोगो में कोरोना संक्रमण पाया गया।


देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1 करोड़ के पास पहुँचता हुआ नजर आ रहा है। बीते दिन शनिवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी संख्या के अनुसार ,अभी तक भारत में 93,92,919 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसमे से 1,36,696 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। और सुखद खबर यह है कि 88,02,267 मरीज बीमारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी देश में 4,53,956 कोरोना मरीज़ो का इलाज चल रहा है।