किसानों की बैठक शुरू, तय होगा की आगे कहा करना है आंदोलन

Shivani Rathore
Published on:

आज तीसरे दिन भी जारी रहा किसानों का प्रदर्शन। किसानों ने अपनी बीती रात सिंधु बॉर्डर पर गुजारी है। वहीं बीते दिन किसान का आंदोलन के उग्र रूप धारण कर लिया। स्थिति को सँभालते हुए प्रशासन ने किसानों को दिल्ली के बुराड़ी मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मिल गई है ,लेकिन किसान अभी भी सिंधु बॉर्डर अभी ही रुके हुए। ऐसे बताया जा रहा है कि आज किसानों द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया है जिस में यह बात पर मुहार लग जाएगी कि किसान दिल्ली की तरफ रुख लेंगे या फिर वहीं अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

पंजाब से रवाना किसानों का एक और जत्था
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से किसानों का एक और बड़ा समूह दिल्ली आ रहा है। यह सब प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ शामिल होंगे।

टिकारी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी सुरक्षा
प्रदर्शनकारी किसानों की एक बड़ी टोली दिल्ली के टिकारी बॉर्डर पर पहुंच गई है। इस समूह को देखते हुए प्रशासन ने यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि किसानों को प्रदर्शन करने के लिए बुराड़ी का निराकारी समागम ग्राउंड दिया गया है.

सिंधु बॉर्डर पर किसानों की मीटिंग जारी
सिंधु बॉर्डर पर आगे की रणनीति तय करने के लिए किसानों की मीटिंग शुरू हो गई है। इस मीटिंग में तय हो जायेगा कि किसान अपना प्रदर्शन यहीं से करेंगे या दिल्ली के बुराड़ी स्थित निराकारी समागम ग्राउंड में आएंगे।